विधायक समेत लोगों ने दिल से किया जनता कर्फ्यू का समर्थन, पांच बजते ही गूंज उठा शहर,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का लोगों ने मिलकर समर्थन किया। घड़ी में शाम के पांच बजते ही थाली, ताली और शोर से पूरा शहर गूंज उठा। किसी ने घर की छतों से तो किसी ने बालकनी में एकत्र होकर अपने- अपने तरीके से कोरोना से लड़ने का संदेश दिया।
Image
कोरोना वायरस: मेरठ और सहारनपुर में 25 मार्च तक लॉक डाउन, जिलाधिकारी ने लोगों से की ये गुजारिश
कोरोना के खिलाफ जंग में जनता कर्फ्यू में सभी वर्ग के लोगों ने जमकर समर्थन किया। सुबह सात बजे से ही शहर से देहात तक हाईवे से लेकर सड़कों, गलियों और मुहल्लों तक में सन्नाटा रहा। वहीं सीएम योगी ने मेरठ और सहारनपुर सहित यूपी के सोलह जिलों में 25 मार्च तक लॉक डाउन करने के आदेश दिए हैं।।  सीएम योगी ने कह…
Image
मेरठ: पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, घर में लगाई आग, जमकर पथराव व फायरिंग
लाॅक डाउन के बीच मेरठ के ब्रहम्पुरी थाना क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष धारदार हथियार लेकर आमने सामने आ गए वहीं एक घर में में आग भी लगा दी गई। घटना के दौरान आगजनी व फायरिंग भी हुई जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस द…
Image
मेरठ बाॅर्डर किया सील, गाजियाबाद से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक,
कोरोनावायरस को लेकर चल रहे लाॅक डाउन का मेरठ की जनता पर कोई असर नजर नहीं आ रहा। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकलने लगे। उधर लाॅक डाउन बेअसर होता देख पुलिस प्रशासन ने मेरठ बाॅर्डर को सील कर दिया है। गाजियाबाद से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मेरठ में गाजियाबाद से आ रहे वा…
Image
फरीदाबादः कारोबारी ने मरने से पहले लिखा 17 पेज का सुसाइड नोट, आखिरी पन्ना कर देगा भावुक
गारमेंट एक्सपोर्टर अतुल त्यागी ने आत्महत्या से पहले रात को अपनी डायरी में 17 पेज का सुसाइड नोट लिखा है। नोट के आखिरी पन्ने पर अपने एक वकील दोस्त का नाम लिखकर अतुल ने लिखा है कि उनके बाद भाई व बच्चों का ध्यान रखना। ऐसे में कारोबारी की डायरी से कई राज खुलने की उम्मीद है। हालांकि उस डायरी में क्या लिख…
कुख्यात 'नायडू' ने हत्या से इनकार करने पर साथी को दी थी खौफनाक मौत, दोनों हाथ से करता था फायरिंग
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से आठ करोड़ की लूट कर चर्चा में आया कुख्यात शक्ति नायडू कई बड़ी सेलिब्रिटियों से लूट कर चुका था। दिल्ली निवासी नायडू का दिल्ली सहित पंजाब और राजस्थान में आतंक था। अब उसके निशाने पर पश्चिमी यूपी था। जहां वह अपनी धाक जमाना चाहता था। इसके लिए उसने योजना बनानी…