कुख्यात 'नायडू' ने हत्या से इनकार करने पर साथी को दी थी खौफनाक मौत, दोनों हाथ से करता था फायरिंग


अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से आठ करोड़ की लूट कर चर्चा में आया कुख्यात शक्ति नायडू कई बड़ी सेलिब्रिटियों से लूट कर चुका था। दिल्ली निवासी नायडू का दिल्ली सहित पंजाब और राजस्थान में आतंक था।

अब उसके निशाने पर पश्चिमी यूपी था। जहां वह अपनी धाक जमाना चाहता था। इसके लिए उसने योजना बनानी शुरू कर दी। पिछले दिनों इसी सिलसिले में एक इंस्पेक्टर की हत्या की प्लानिंग की थी।