फरीदाबादः कारोबारी ने मरने से पहले लिखा 17 पेज का सुसाइड नोट, आखिरी पन्ना कर देगा भावुक

गारमेंट एक्सपोर्टर अतुल त्यागी ने आत्महत्या से पहले रात को अपनी डायरी में 17 पेज का सुसाइड नोट लिखा है। नोट के आखिरी पन्ने पर अपने एक वकील दोस्त का नाम लिखकर अतुल ने लिखा है कि उनके बाद भाई व बच्चों का ध्यान रखना। ऐसे में कारोबारी की डायरी से कई राज खुलने की उम्मीद है। हालांकि उस डायरी में क्या लिखा है, पुलिस उसे छिपाने में लगी है। थाना कोतवाली पुलिस सुसाइड नोट को जांच का विषय बताकर कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।