प्रयागराज में झोलाछाप डाक्टर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिली खून से सनी लाश


घूरपुर के पिपिरसा गांव में बुधवार को झोलाछाप डाक्टर आजाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव के बाहर सरसों के खेत में खून से सनी आजाद की लाश पाई गई। बगल में एक तमंचा और तीन कारतूस पड़े थे। वह बुधवार को सुबह अपने घर से क्लीनिक जाने के लिए निकले था। बेटे ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का भी हो सकता है।