कोरोना वायरस: मेरठ और सहारनपुर में 25 मार्च तक लॉक डाउन, जिलाधिकारी ने लोगों से की ये गुजारिश


कोरोना के खिलाफ जंग में जनता कर्फ्यू में सभी वर्ग के लोगों ने जमकर समर्थन किया। सुबह सात बजे से ही शहर से देहात तक हाईवे से लेकर सड़कों, गलियों और मुहल्लों तक में सन्नाटा रहा। वहीं सीएम योगी ने मेरठ और सहारनपुर सहित यूपी के सोलह जिलों में 25 मार्च तक लॉक डाउन करने के आदेश दिए हैं।। 

सीएम योगी ने कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए गोरखपुर सहित प्रदेश के 16 जिलों को लॉकडाउन किया जा रहा है। जिनमें मेरठ व सहारनपुर भी शामिल हैं। उन्होंने अपने मीडिया संबोधन में जानकारी दी कि यूपी रोडवेज की बसें न तो यूपी से बाहर जाएंगी और न ही दूसरे राज्यों की बसे इन जिलों में आ पाएंगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह लॉकडाउन 25 मार्च तक लागू रहेगा।

सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अमर उजाला को बताया कि जनता कर्फ्यू जो 22 मार्च को प्रातः 7बजे से रात्रि 9 बजे तक था, जबकि अब 25 मार्च तक शहर में लॉक डाउन रहेगा। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील है कि इसे शत प्रतिशत सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

बागपत में भी जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने जनता कर्फ्यू की अवधि 23 मार्च 2020 सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ाए जाने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि जनता कर्फ्यू के लिए सभी सहयोग करें और कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। सावधानियों के प्रति एक दूसरे को जागरूक करें। सभी जनपद वासी सतर्क रहें और सावधान रहें।