प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का लोगों ने मिलकर समर्थन किया। घड़ी में शाम के पांच बजते ही थाली, ताली और शोर से पूरा शहर गूंज उठा। किसी ने घर की छतों से तो किसी ने बालकनी में एकत्र होकर अपने- अपने तरीके से कोरोना से लड़ने का संदेश दिया।
विधायक समेत लोगों ने दिल से किया जनता कर्फ्यू का समर्थन, पांच बजते ही गूंज उठा शहर,